Gmail क्या है ? How To Create New Gmail Account ? दोस्तों Digitalization का दौर तेजी से बढ़ रहा है आजकल हर एक चीज को online किया जा रहा ।इस सब प्रकिया में हमारे पास एक चीज होना बहुत आवश्यक होती है वो है हमारी Email Account। दोस्तों आज हम इस article में जानेंगे की Google account कैसे बनाते है ।साथ ही जानेंगे की हम किसी को कैसे e-mail send कर सकते है(How to send mail?)।दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना Google Account नही बनाया है तो आपके लिए आर्टिकल बहुत उपयोगी होगा ।इसमें मैंने Step By step बताया है की आप Google account कैसे बनाएंगे तो चलिए दोस्तों शुरुआत करते है ।


Gmail क्या है?


Gmail एक फ्री ईमेल सर्विस है ।जिसकी सहायता से हम कही भी ,कभी भी और कही से भी किसी को अपना सन्देश ,फ़ोटो या कोई डॉक्यूमेंट आसानी से भेज सकते है ।दोस्तों Gmail को हम Google mail भी कहते है । Gmail को Google ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज़ किया था।
सुरुआत में इसमें 1 GB का डेटा store के सकते थे अब यह storage बढ़ कर
15 GB कर दिया गया है।

Gmail कैसे उपयोग करे 



दोस्तों किसी भी gmail उपयोग करने के लिए हमे सबसे पहले  Gmail  account create करना होता है ।

Gmail Account Requirements.

दोस्तों कोई भी gmail aacount बनाने के लिए निम्न चीजे जरूरी है।
  1. Mobile Number
  2. Internet Connection
  3. Computer (Laptop/Desktop) या Mobile

How To Create Gmail Account


दोस्तों अब हम step by step सीखेंगे को New Gmail Account कैसे बनाये

Step 1.

सबसे पहले हमे अपना web browser open करना होगा यहाँ आपको screen के right side corner पर एक option मिलेगा gmail का वहा click करिये या फिर आप google में gmail account लिख कर search भी कर कर सकते है |

Step 2 .

अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा | यहां आपको Create Account पर Click करना होगा |

Step 3 .


Next Page में आपको अपनी बेसिक details भरनी होगी | उसके बाद Next बटन पर Click करना होगा |







Step 4.


Next Page में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा |यह मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए क्योकि इस पर एक Varification Code आएगा | उसके बाद Next बटन पर Click करिये



Step 5 .


Next Page में आपको अपना Varification Code भरना होगा | उसके बाद Next बटन पर Click करिये




Step 6


Next Page में आपको अपना Gender ,Date Of Birth भरकर Next बटन पर Click करना होगा




Step 7 .


Next Page Google Privacy का होगा जहां Policy पढ़ने के बाद I Agree बटन पर Click करना होगा|




दोस्तों इसी के साथ आपका Gmail Account Create हो जायेगा |


Create gmail Account




हमने क्या सीखा ?

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में Gmail क्या होता है ?Gmail Account कैसे Create करते है  |  उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी आपको पसंद आई होगी |दोस्तों जल्द ही हम Google की और Services  के बारे में बताएंगे  | तो दोस्तों आप निरंतर हमसे जुड़े रहने के लिए  Ctrl +D press करके  Techy Beginner को   Bookmark कर लीजिये | 

 दोस्तों आपको यह ब्लॉक कैसा लगा कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें जरूर बताएं आपके सुझाव हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है धन्यवाद| 

Related Tag : Google Account Kya hai ,google Account kaise bnaye,Gmail Account Kaise Bnaye, Gmail kya hai,How To Create gmail Account


Devesh Pandey(Founder/Author)


नमस्कार दोस्तों मैं Devesh Pandey ,Techy Beginner का Founder/Author हूँ ,अगर बात की जाये Education की तो मैंने Computer Application  में   Post Graduation किया है | मुझे टेक्नोलॉजी सीखना और दुसरो को सीखना बहुत अच्छा लगता है आप सभी से निवेदन है यूही हमारा सहयोग करते रहे और हमारे और हमारे ब्लॉग के माध्यम से नई नई टेक्नोलॉजी सीखते रहे |  
धन्यवाद !  








Post a Comment

Previous Post Next Post