नमस्कार दोस्तों Techy Beginner में आपका बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों वर्तमान समय मे अधिकतर लोग अपना व्यवसाय Online लाना चाहते हैं , अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है या आपका भी कोई Business है जिसे आप ऑनलाइन लाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होगा | इस ऑनलाइन दुनिया में आपने एक नाम अक्सर सुना होगा Domain तब आपके दिमाग में यह जरूर ख्याल आता होगा कि डोमेन क्या है (what is Domain) तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Domain के बारे में जानेंगे हम जानेंगे कि Domain क्या होता है (what is Domain in hindi)और Domain कैसे खरीद सकते हैं (How to Purchase Domain) |
इस प्रकार के डोमेन particular किसी देश को Represent करते है जिससे किसी वेबसाइट के एक्सटेन्सटिव को देख कर हम जान सकते है की वह वेबसाइट किस देश की है|
CcTLD Extension Example :
डोमेन क्या है ?(What is Domain in hindi)
जिस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति का एक नाम होता है उसी प्रकार किसी वेबसाइट का एक नाम तय किया जाता है नामकरण की इस विधि को DSN (Domain Name System) कहते है | दोस्तों Domain के पीछे एक IP Address होता है IP Address एक Numeric Address होता है जिसे याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है सोचिए अगर Domain Name नहीं होता तो मोबाइल नंबर की तरह IP Address याद रखने पढ़ते | IP Address की सहायता से ब्राउज़र किसी वेबसाइट की Location को जान पाता है, इंटरनेट की दुनिया में एक नाम का एक ही Domain होता है Domain के माध्यम से ही हम किसी वेबसाइट को Identify कर पाते हैं।
डोमेन के प्रकार (Type of Domain)
दोस्तों Domain कई प्रकार के होते है यहां हम कुछ Populare Domain Name Type के बारे में जानेंगे |TLD (Top Level Domain)
यह वह डोमेन होते है जिनकी रैंकिंग गूगल सर्च में सबसे ज्यादा है जिसकी सहायता सहायता से आप अपनी वेबसाइट जल्दी रैंक कर सकते है | इसीलिए ज्यादातर लोग इसे चुनते है |TLD Extension Example :
- .com
- .org
- .edu
- .gov
- .info
- .net
CcTLD ( Country Code Top Level Domain)
इस प्रकार के डोमेन particular किसी देश को Represent करते है जिससे किसी वेबसाइट के एक्सटेन्सटिव को देख कर हम जान सकते है की वह वेबसाइट किस देश की है|
CcTLD Extension Example :
- .in (India)
- .us (united state)
- .br (Brazil)
CcTLD Domain Name Example: up.gov.in, india.gov.in
Sub Domain क्या है ?(what is sub domain)
दोस्तों अभी तक हम लोगो ने जाना की डोमेन क्या होता है तो यह जानना अत्यंत सरल हो जाता है की
Sub Domain क्या होता है |किसी भी TLD (Top Level Domain) Domain को हम Sub Domain में Divide कर सकते है इसके लिए हमे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है बल्कि हम किसी भी Main Domain के Sub Domain बना सकते है जैसे support.techybeginner.com |
डोमेन कैसे खरीदे ?(How To Purchase Domain)
दोस्तों हमें अपनी वेबसाइट लाइव करने के लिए या कहे ऑनलाइन सक्रिय करने के लिए मुख्यतः दो चीजों की आवश्यकता पड़ती है पहला Domain तथा दूसरा Hosting, Hosting के जरिए हम अपनी फाइल को सर्वर पर स्टोर करते हैं ।
तो दोस्तों वर्तमान समय में कई कंपनियां Domain Provide कराती हैं जैसे Godaddy ,Bigrock , Hostingator आदि | आज हम आपको Step By step Bigrock से Domain खरीदना सिखाएंगे , दोस्तों चिंता मत करिए सभी का Procedure लगभग समान ही होता है ।
Step 1
सबसे पहले हमें अपना वेब ब्राउजर Open करके Google पर Bigrock टाइप करना होगा और Bigrock की ऑफिशियल वेबसाइट पर visit करना होगा |
Step 2
Step 3
अब आपको कई extenstions के साथ आपके डोमेन की एक लिस्ट दिखेगी ।जिसमे उस domain name का Price दिया होगा। आप अपने जरूरत के हिसाब से अपना डोमेन चुन सकते है।
Step 4
अब जिस एक्सटेंशन के साथ Domain उपलब्ध है उनकी एक लिस्ट को ओपन होती है तथा प्रत्येक के साइड में एक Buy Now का बटन होगा जो डोमेन लेना है उसके बाद के बटन पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद Checkout Button पर क्लिक करिए|
Step 5
Next page में Bigrock कुछ Extra advance ईमेल प्राइवेसी फीचर Add कर देता है उसे रिमूव करके Continue to checkout पर क्लिक करें |
Step 6
Step 7
Step 8
आपका Account Create होने के बाद अगला पेज Payment Option का होगा यहां आप payment Mode सेलेक्ट कर Pay बटन पर क्लिक करिए अगर आप Auto renew option हटाना चाहते हैं तो Renew Automatically को uncheck कर दीजिये |
Step 9
आपने अपना Domain सफलतापूर्वक Register कर लिया है अब आप अपने Bigrock के अकाउंट में जाकर Domain एक्सेस कर सकते हैं |
हमने क्या सीखा ?
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में डोमेन क्या होता है ,डोमेन कितने प्रकार का होता है तथा डोमेन कैसे खरीदे इस बारे में step by step समझा | उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी आपको पसंद आई होगी |
दोस्तों आपको यह ब्लॉक कैसा लगा कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें जरूर बताएं आपके सुझाव हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है धन्यवाद|
Devesh Pandey(Founder/Author)
नमस्कार दोस्तों मैं Devesh Pandey ,Techy Beginner का Founder/Author हूँ ,अगर बात की जाये Education की तो मैंने Computer Application में Post Graduation किया है | मुझे टेक्नोलॉजी सीखना और दुसरो को सीखना बहुत अच्छा लगता है आप सभी से निवेदन है यूही हमारा सहयोग करते रहे और हमारे और हमारे ब्लॉग के माध्यम से नई नई टेक्नोलॉजी सीखते रहे |
धन्यवाद !
Thank you,बहुत अच्छी तरह समझाया गया ।
ReplyDeleteThank You
DeleteVery helpful information for me. Thanku techybeginner team.
ReplyDeleteThank You Kuldeep
DeleteVery nice post
ReplyDeleteThank you Abhijit ji
DeleteHiiii
ReplyDeleteyes
DeletePost a Comment